You are here:

बाडुहुरांग खान

banduhurangmine

जून 2007 में आरम्भ हुई बाडुहुरांग खान देश की प्रथम ओपेनकास्ट यूरेनियम खान है । तुरामडीह भूमिगत खान के समीप स्थित का भंडार अधिक है परन्तु अयस्क में यूरेनियम की मात्रा बहुत कम है। यह परम्परागत ओपेनकास्ट खान है जिसमें एक्सकेवेटर डम्पर के संयोजन का प्रयोग किया जाता है । इसकी खनिज बेचेज 6 मीटर उचाई तक है जिस पर 6 मीटर / 12 मीटर की ओवर बर्डन / वेस्ट बेंचेज है ।